Wednesday 12 February 2014

एक एहसास

एक एहसास,
वो तेरा आना...
हल्के से मुस्कुराना...
जैसे छिपे चाँद का,
बदरी से निकल आना...
वो तेरी बातें,
हल्के से गुनगुनाना...
जैसे साज का,
यूँ अचानक छिड़ जाना...
वो तेरा जाना,
हल्के से थपथपाना...
जैसे वक़्त का,
थम जाना....
थम जाना....

--सुनीता

तुम लौट आना

उदास जब भी,
तुम कभी होना !
बीते लम्हों को,
तुम याद कर,
लौट आना.....
नींद जब भी,
दूर तलक हो,
आँखों से !
तुम हसीँ ख़्वाब सा,
वापस आ जाना.....

तेरा नाम जब भी,
मेरे लब पे आए !
तुम मुस्कुराते हुए,
लौट आना.....
सजदा जब भी,
मैं खुदा का करूँ !
तुम दुआओं में,
मेरी आ जाना…..

--सुनीता

अक्सर

माना कितने ही चिराग़ रोज़ सँवर जाते हैं
पर कुछ सहर होने से पहले बिखर जाते हैं

हाँ ! ये ज़िंदगी काँटों का सफर है लेकिन
फ़िर भी कुछ रास्ते फूलों से गुज़र जाते हैं

मिट्टी के घरोंदे यहाँ टूट जाते हैं अक्सर
हो जब भी यहाँ कुदरत के कहर जाते हैं

जब भी तेरे ख्वाब पलकों में उतर आए
फ़िर वक़्त के लम्हे मानो ठहर जाते हैं


--सुनीता

देख लेते हैं

कैसे चल रहा है आज, 
गुज़ारा देख लेते हैं॥ 
चलो बदलते वक़्त क़ा,
नज़ारा देख लेते हैं॥ 
आज धुँधला सा आया है,
चेहरा निगाहों में, 
चलो आईना फिर हम, 
दुबारा देख लेते हैं॥ 
यहाँ कब डूबेगी कश्ती, 
क्या पता किसको? 
चलो फिर भी आज, 
किनारा देख लेते हैं॥ 
होता है मुक़द्दर क़ा, 
बदलना ना मुमकिन, 
फिर भी आज़मा कर, 
सितारा देख लेते हैं॥ 

—सुनीता

Friday 7 February 2014

चलो.…

चलो.…
आज फिर से,
मुक़दर आज़माते हैं।
टूटी कश्ती है,
अब हम इसे 
किनारे लगाते हैं।
उलझ गई है,
ज़िंदगी तो क्या है!
रिश्तों में जो,
दूरियाँ आई है,
उसे मिटाते हैं।
समंदर के तूफाँ से,
अब क्या डरना?

चलो…..
आँखों में अपने-
दरिया बसाते हैं।
भटकते रहे,
रोशनी के लिए,
यहाँ वहाँ!
फ़लक में,
नया एक सितारा
अब जड़ते हैं।
माना कुछ ख्वाब,
टूट भी जाते है!
क्यूँ न,
एक नया ख्वाब 
फिर से सजाते हैं।

--सुनीता

जीत जाएँगे

हम करेंगे गर साज़िश शमा से
तो उजाले बिख़र जाएँगे

मिटा दे गर रंजिशों को दिल से 
तो हर रिश्तें सँवर जाएँगे

इम्तिहाँ गर ज़िंदगी ले हम से 
हम भी हद से गुज़र जाएँगे

माना की सच्चे लोग कम हैं
पर ढूँढने से ख़ुदा भी मिल जाएँगे 

हौसला, हिम्मत, जज़्बा साथ है
ये ज़िंदगी इसके दम पे जीत जाएँगे

--सुनीता

कर लूँ !

थक चुकी हूँ 
अब थोडा क़याम 
कर लूँ !

किस्सा ज़िंदगी का 
अब तमाम
कर लूँ !

चंद साँसों में
हसरत जो भी बांकी
वो अपने नाम
कर लूँ !

भटकती रही 
उम्र भर यहाँ-वहाँ 
अब थोडा आराम
कर लूँ ! 

—सुनीता 

हम ही चलते हैं

सुनो......
ये कुछ
ख्वाब हैं
हमारे !
ले जाओ
साथ तुम अपने....

पर,
क्या कर
लोगे !
टूटे ख्वाब
लेकर तुम....?

हम ही
चलते हैं
तन्हा !
सफ़र पर
अपने.....

--सुनीता